Friday 30 August 2019

PCC चीफ के लिए घमासान के बीच कांग्रेस ने अशोक चौहाण को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।


भोपाल: मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चौहाण को पार्टी ने मध्यप्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने अशोक चौहाण को मध्यप्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। अब देखना यह होगा कि अशोक चौहाण की प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भूमिका होगी या नहीं।

वहीं, दूसरी ओर पीसीसी चीफ के नाम को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है। सिंधिया समर्थक लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस भवन सहित जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कुछ जिला प्रभारियों ने पार्टी हाईकमान को चेतावनी भी दी है कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ नहीं बनाया गया तो वे पार्टी से इस्तीफ दे देंगे।
बता दें अध्यक्ष पद के लिये अजय सिंह का नाम आने के बाद से ही, सिंधिया समर्थकों ने सिंधिया को अध्यक्ष बनाने की मांग तेज कर दी है ।

No comments:

Post a Comment