Friday, 30 August 2019

पीसीसी चीफ: सिंधिया की प्रेशर पॉलिटिक्स, अध्यक्ष पद के लिये खुद की दावेदारी पेश की, कमलनाथ पहुंचे सोनिया के पास।


भोपाल। दिल्ली से खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने अब दवाब की राजनीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इधर सीएम कमलनाथ, सोनिया गांधी से मिलने पहुंच गए हैं। इस मीटिंग का सिर्फ एक ही ऐजेंडा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान।

सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी चीफ पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी। समर्थकों ने भी सिंधिया का नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि बीते हुए दिनों रायशुमारी में भी सिंधिया का नाम तेजी से ऊपर आया था।लेकिन बुधवार को जिस तरह से अजय जी  का नाम सामने आय़ा है समीकरण बदले बदले नजर आ रहे है। खैर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को लेना है।सुत्रों की माने तो कांग्रेस चौंकाने वाली फैसला कर सकती है। वही सिंधिया के बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने की बात भी सामने आ रही है।
अब कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान का ही नतीजा है कि एक साथ 10 से ज्यादा नेताओं के नाम पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गए, इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, वर्तमान मंत्री उमंग सिंगार, ओमकार सिंह, मरकाम, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन के अलावा पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा के नाम की चर्चा जोरों पर है।

संजय कपूर और सुधांशु त्रिपाठी ने किया था सर्वे , अध्यक्ष पद के लिये दिये थे 6 नाम ।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव हार के कारणों की जो रिपोर्ट अगस्त माह में पार्टी हाईकमान को सौंपी गई थी, उसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर भी राय दी गई थी और कार्यकर्ताओं की पसंद वाले अध्यक्षों के नाम की सूची भी भेजी गई थी। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सचिवों की रिपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरुण यादव, मुकेश नायक, बाला बच्चन, सज्जन वर्मा, उमंग सिंगार के नाम प्रमुख रूप से थे।

No comments:

Post a Comment