Monday 5 August 2019

गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया, सदन में जोरदार हंगामा !


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर देश भर की सियासत उबाल पर है| भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है| इसके साथ ही उन्होंने राज्य का पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है| इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया| हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी| कुछ ही देर बाद दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन राज्यसभा में भारी हंगामा जारी रहा| अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया है, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है, जिसकी अधिसूचना जारी हो गई है| इसी के साथ में जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है| साथ ही साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया है| 
राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की स्थिति का मसला उठाया| उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाउस अरेस्ट किया गया है| ऐसे में गृह मंत्री को घाटी की स्थिति पर बयान देना चाहिए| इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं| लेकिन उन्हें उनकी बात कहने दी जाए|

सीधी CHRONICLE 


No comments:

Post a Comment