सीधी : कलेक्टर अभिषेक सिंह ने ज़िले के जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वयमसेवी संस्थाओं से अपील की है कि दस्तक अभियान के दौरान स्क्रीनिंग में पाये गये 80 गम्भीर एनिमिक बच्चों को ब्लड ट्रान्सफ़्यूज़न के लिये ज़िला चिकित्सालय लाया गया है लेकिन ज़िला चिकित्सालय में रक्त की उपलब्धता नहीं है। इसलिये अधिक से अधिक लोग इस विपदा की घड़ी आकर रक्तदान करें जिससे बच्चों को रक्त चढ़ाया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह अभियान 20 जुलाई तक चलेगा और हमें और रक्त की आवश्यकता पड़ेगी। अतः आप सभी से अपील है कि आगे आकर देश के नौनिहालों की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान दें।
- जनपद कार्यालय सीधी में पदस्थ अनिल सिंह, ललन सिंह सचिव, राजेन्द्र मिश्रा, हलधर मिश्रा सीईओ सीधी ने किया रक्तदान!
- कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चा वार्ड के लिए दो एसी तत्काल लगाने के दिए निर्देश !
- बच्चों एवं परिजनों के भोजन की व्यवस्था के दिए निर्देश
- बच्चों को घर छोड़ने के लिए अपने दो वाहन जिला चिकित्सालय को कराये उपलब्ध !
No comments:
Post a Comment