Sunday 9 June 2019

बैठक से निकले ज्योतिरादित्य ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कही ये बात


मध्य प्रदेश के सीएम हाउस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक खत्म हो गई. इस बैठक से सबसे पहले बाहर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कहा कि अभी तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है. वहीं ये पूछने पर कि क्या आपका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, ज्योतिरादित्य ने जवाब दिया कि केंद्रीय आलाकमान जो भी निर्देश देंगे उसका पालन करूंगा.
ज्योतिरादित्य ने आगे कहा कि इस बैठक में संगठन को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा हुई. हार के कई कारण सामने आए हैं. हम समीक्षा करके कमियों को दूर करने का काम करेंगे
संगठन में भी अभी कसावट की जरूरत है और साथ ही संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में फैसले लिए जाएंगे.
जनता के बीच में पैठ बढ़ाने की जरूरत है
बीजेपी जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है उसका भी पर्दाफाश करने की जरूरत है और हमारी पहली प्राथमिकता भी यही है. ज्योतिरादित्य ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें जनता के बीच पैठ बनाने की जरूरत है.
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से मध्य प्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया या अजय सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा चल रही है.

No comments:

Post a Comment