Wednesday 12 June 2019

कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में ज़िला योजना समिति की बैठक संपन्न ।


सीधी: कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में ज़िला योजना समिति की आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल मंत्री खनिज साधन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये उन्होंने सभी बसाहटों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

हला की बैठक का भाजपा बिधायक सांसद ने बहिष्कार भी किया, माइनिंग फंड को लेकर बैठक में भाजपा विधायक और मंत्रियों के बीच हुई गहमा गहमी,बैठक छोड़ कर बाहर आये सांसद, विधायक,विधायको ने अवैध रेत उत्खनन का लगया आरोप,कहा जिला प्रशासन की मिली भगत से निकाली जा रही रेत,भाजपा विधायक जिले के माइनिग फंड को विधान सभा बार बांटने की कर रहे थे पहल ,प्रभारी मंत्री ने कहा विधान सभा बार बांटना नही है संभव,स्वस्थ्य शिक्षा,सहित सभी विभागों के प्रस्ताव आने के बाद ही होगा निर्णय

No comments:

Post a Comment