Wednesday 4 September 2019

पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाज़ी कर खबरों मे आये मंत्री उमंग सिंघार को मिला सिंधिया का साथ ।


ग्वालियर: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगातार हमला बोल रहे वन मंत्री उमंग सिंघार को सीएम हाउस में तलब कर सीएम कमलनाथ ने आधे घंटे तक समझाइश दी। सीएम ने सिंघार के साथ खेल मंत्री जीतू पटवारी, पंचायत मंत्री कलेश्वर पटेल, नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष सिंह के साथ कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को आवास पर बुलाकर चर्चा की थी।



वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार के बचाव में उतर आए हैं। सिंधिया ने प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार अपनी दम पर चलना चाहिए । किसी का भी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए । 

उमंग जी ने जो मुद्दे उठाए हैं, उसको सुनना चाहिए।



सिंधिया ने  मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि इस विषय पर दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकलाना चाहिए । 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद कांग्रेस का शासन आया है । अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, ऐसे में कांग्रेस के लोगों की विकास को लेकर कई अभिलाषाएं हैं। सिंधिया ने कहा कि  मतभेद हो रहे है, मुख्यमंत्री का दायित्व है कि दोनों पक्षों को बैठाकर और उनकी सुलह कराएं।


1 comment:

  1. BetMGM: Bet on sports on your phone now | The King of Dealer
    For those who are new to BetMGM, the first two deposits come in free bets for 카지노 사이트 only a kirill-kondrashin “€250 risk-free first bet up to 5%” offer. All of the Free Spins Bet

    ReplyDelete