Saturday 10 August 2019

सीधी : कलेक्टर स्थानांतरण के खिलाफ 4 घन्टे तक शहर की दुकानें रही बंद, मंत्री की सुरक्षा मे सभी थाना प्रभारी रहे तैनात ।


सीधी. कलेक्टर अभिषेक सिंह के स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग को लेकर कल दूसरे दिन भी शहरवासियों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर का स्थानांतरण निरस्त कराने शहर के व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुए चार घंटे तक शहर की समस्त दुकानें बंद रखी। शहर वासियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। आदिवासी दिवस के अवसर पर मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के आने के कारण पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था और गांधी चौराहे से मानस भवन आने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था ताकि प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल तक न पहुंच सकें।

मंत्री की सुरक्षा मे सभी थाना प्रभारियों को किया गया तैनात । 
पहली बार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की सुरक्षा में जिले के सभी थाना प्रभारियों को तैनात किया गया था। दो दिन से लगातार शहरवासियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन व प्रदर्शन को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता पूर्वक मंत्री की सुरक्षा में लगा हुआ था। पुलिस अधीक्षक स्वयं शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवं मानस भवन की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करते रहे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इस बात का अंदाजा पूर्व से ही था कि शहरवासी उग्र होकर कहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तक पहुंचकर कोई अप्रिय घटना न घटित कर दें। जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर की निगरानी की जाती रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह जिला होने के बाद भी उनकी सुरक्षा चाकचौबंद की गई थी। कलेक्टर अभिषेक सिंह के स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग पूरे जिले की आम जनता द्वारा किया जा रहा है। शहर एवं जिला के युवा वर्ग प्रदेश सरकार के इस निर्णय से काफी आक्रोषित हैं और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के सीधी आगमन पर प्रदर्शनकारी युवा उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे किंतु पुलिस प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोककर वापस भेज दिया। कलेक्टर अभिषेक सिंह के स्थानांतरण हो जाने से शहर के लोग काफी व्यथित हैं और सब अपने-अपने तरीके से चलाए जा रह आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला प्रशाासन एवं पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment