Thursday 11 July 2019

पार्टी अध्यक्ष के सवाल पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मेरी सोच-विचारधारा पद की नहीं !!


भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष बनायें जानें की मांग पर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी सोच, मेरी विचारधारा पद की नहीं है. सिंधिया ने कहा कि, “मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं. मैं जनता के लिए, जनसेवा के लिए समर्पित हूं. मैं न पद की दौड़ में हूं, ना कुर्सी की दौड़ में हूं. मैं सिर्फ जनता की सेवा की दौड़ में हूं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए गंभीर संकट का समय है. गंभीर संकट में सबको साथ रहना होगा, एकजुट रहना होगा.”
पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे हैं. सिंधिया को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग लगातार उठ रही है. अध्यक्ष बनाने की मांग पर सिंधिया का कहना है कि उनकी सोच, उनकी विचारधारा अलग है.
पूर्व सांसद सिंधिया ने कहा कि, “मेरी सोच पद की नहीं है. मैं कांग्रेस पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं. मैं तो जनता के लिए, जनसेवा के लिए समर्पित हूं. मैं ना पद की दौड़ में हूं, ना कुर्सी की दौड़ में हूं. मैं तो जनता की सेवा की दौड़ में हूं. ये जो समय है, वह कांग्रेस पार्टी के लिए गंभीर समय है. इस संकट की घड़ी में सभी को एकसाथ रहना होगा. एकजुट रहना होगा.”

No comments:

Post a Comment