Friday, 14 June 2019

भोपाल पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव देह, CM कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि !!


जम्मू-कश्मीर में देश के दुश्मनों से लड़ने हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देवास से लाल संदीद यादव का पार्थिव शरीर विशेष विमान से राजा भोजा एयरपोर्ट पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और बीजेपी नेताओं ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद को नमन किया। शहीद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कुलाला में किया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद के परिजन को एक करोड़ की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मकान देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment