Thursday 13 June 2019

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिये हलचल तेज !! अजय सिंह, बाला बच्चन, गोविंद राजपूत और जीतू पटवारी के नाम चर्चा मे !!



भोपाल /सीधी: लोक सभा चुनाव मे करारी हार के बाद कांग्रेस मे मंथन और समीक्षा का दौर जारी है। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से ही नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी लेकिन लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र यह फैसला टाल दिया गया था, नतीजन छह महीने पहले विधनसभा चुनावो मे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव मे मोदी लहर मे महज एक सीट पर सिमट गयी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज जिसमे दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, अरुण यादव जैसे नाम शामिल है, चुनाव हार गये। अब मुख्यमन्त्री कमलनाथ खुद इस पद और जबाबदारी से मुक्त होना चाहते है।।ऐसे मे नए प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज हो गयी है।प्रदेश अध्यक्ष के लिये फिलहाल पुर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और प्रदेश सरकार के  तीन मंत्रियो बालाबच्चन, गोविंद सिंह राजपूत और जीतू पटवारी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
गुना से चुनाव हार चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिये सबसे उपर था, लेकिन अब उनको केंद्रीय टीम मे कोई बड़ा पद देने की बात चल रही है वो पद कार्यकारी अध्यक्ष का भी हो सकता है।।
सिंधिया के मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ सेे हट जाने के वाद अब बचे हुए चार नामो पर चर्चा जारी है।

अजय सिंह: अजय सिंह मध्यप्रदेश की राजनीती का एक जाना पहचाना नाम है, और वो कांग्रेस के बरिष्ट नेता है, उनकी कार्यकर्ताओ और प्रशासन के उपर गहरी पकड़ है, उनके समर्थक मध्यप्रदेश कर हर जिले मे मौजूद है और उनके कार्यकर्ताओ की एक लम्बी फौज है। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होने तात्कालीन भाजपा सरकार को सदन के अन्दर और बहार दोनो जगह घेरा और व्यापम, इ-टेन्ड़रिंग घोटालो जैसे मुद्दो को पुर जोर तरीके से उठाया नतीजन मध्यप्रदेस मे कांग्रेस सरकार बनाने मे सफल हुई ।

बाला बच्चन : बाला बच्चन प्रदेश सरकार मे गृह मन्त्री है और कमलनाथ के करीबियो मे से एक है, वो मध्यप्रदेश कांग्रेस का मजबूत आदिवासी चेहरा होने के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी है, पुर्व मे वो तात्कालीन भाजपा सरकार के दौरान विधनसभा मे उप नेताप्रतिपक्ष की भूमिका भी अदा कर चुके है ।

गोविंद राजपूत: गोविंद राजपूत प्रदेश सरकार मे परिवहन और राजस्व मन्त्री है और सिंधिया कैम्प के माने जाते है,पुर्व मे वो युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके है जिससे उनकी प्रदेश मे पकड़ मजबूत है।

जीतू पटवारी : जीतू पटवारी मध्यप्रदेश सरकार मे उच्च शिक्षा, खेल ऐवं युवा कल्याड़ मन्त्री होने के साथ साथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी है, वो छात्र राजनीती से ही कांग्रेस मे सक्रिय है और युवाओ मे उनकी गहरी छाप है।
वो राहुल गांधी की टीम से आते है और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वो टीम राहुल गांधी के अहम हिस्सा थे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा की प्रदेश की कमान इनमे से किसी को दी जायेगी या कोई और चेहरा सामने आयेगा।

No comments:

Post a Comment