Friday 28 June 2019

इंदौर विधायक गुंडागर्दी: आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतरी BJP, शहर भर में लगाए पोस्टर, आज देगी धरना !



इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में आज धरना देगी. इसके लिए पूरे शहर में आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर बकायदा सैल्युट आकाश जी लिखा है. राजवाड़ा इलाके में मंच सजाया गया है, जहां बीजेपी नेता आएंगे और धरना देगे. सवाल है कि कानून अपने हाथ में लेने वाले विधायक का समर्थन क्यों?
बता दें नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में बीजेपी विधायक और भाजपा महासचिव के बेटे आकाश विजयवर्गीय की इंदौर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद अब भोपाल की विशेष अदालत मामले की सुनवाई करेगी. अपर सत्र न्यायधीश ने याचिका खारिज करने के पीछे क्षेत्रीय अधिकार से बाहर का मामला होने की दलील दी. बता दें भोपाल की विशेष अदालत में ही मध्य प्रदेश के विधायकों और सांसदों से जुड़े मामलों की सुनावाई होती है. ऐसे में अब आकाश विजयवर्गीय के मामले की भी सुनवाई इसी अदालत में होगी.बता दें पुलिस ने जर्जर मकान गिराने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ बुधवार को विवाद के दौरान शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बल्ले से पीटने के मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया था. मामले की जानकारी देते हुए इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि विजयवर्गीय और 10 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 353 (लोक सेवक को भयभीत कर उसे उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिये उस पर हमला), 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना), 147 (बलवा) और 148 (घातक हथियारों से लैस होकर बलवा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

No comments:

Post a Comment