Monday 19 August 2019

सीधी : कलेक्टर के स्थानांतरण का विरोध करने वाले आम नागरिकों पर FIR के आदेश ।


सीधी: जिले के तत्कालीन कलेक्टर रहे अभिषेक सिंह के स्थानांतरण का विरोध करने वाले आम नागरिकों पर तहसीलदार गोपद बनास ने FIR करनें का आदेश दिया है ।
अब ऐसा प्रतीत हो रहा की सीधी जिले के तत्कालीन कलेक्टर रहे अभिषेक सिंह के स्थानांतरण का विरोध करना आम लोगों को पड़ा महंगा पड़ने वाला है ।
जैसा की विदित है, सीधी जिले के तत्कालीन कलेक्टर रहे अभिषेक सिंह को वापस लाने के लिए सीधी के आम लोगों ने बीते दिनों पहले कलेक्ट्रेट गेट पर आंदोलन एवं ताला बंद कर दिया गया था गोपदबनास तहसीलदार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो सैकड़ा लोगों के विरूद्ध किया मामला दर्ज, किया है ।
आंदोलनकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट गेट में की गई थी तालाबंदी ,
रास्ता रोकने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर दर्ज किया गया अपराध ।
आंदोलनकारियों के वीडियो फुटेज एवं फोटो के आधार पर शुरू की जा रही पहचान।

सीधी CHRONICLE 

No comments:

Post a Comment