Tuesday 10 September 2019

सीधी: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल" के दौरे की तैयारी बैठक संपन्न।


सीधी: पूर्व नेता प्रतिपक्ष के दौरे की तैयारी बैठक संपन्न, सीधी पूर्व नेता प्रतिपक्ष 13 सितंबर को हडबड़ों में कार्यकर्ता सम्मेलन ले रहे हैं, तथा उसी दिन शाम 4:00 बजे कांग्रेस भवन में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। आज तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने कहा कि हमें अब संगठन को मजबूत करने और सदस्यता अभियान को बढ़ाने का समय आ गया है और सभी लोग मिलजुलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने कहा कि सदस्यता अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन आज के समय की जरूरत है, और सभी को मिलजुलकर पार्टी को मजबूत बनाना है पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आनंद सिंह चौहान ने भी इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि पार्टी को मजबूत बनाएं और सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले , आज की बैठक में उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदौरिया,संगठन महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह जी,आनंद सिंह शेरगाँव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी कोल,आनंदमंगल सिंह,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह,किसान कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पंकज सिंह चौहान सेवा दल के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह साथ ही बड़ी संख्या में अरविन्द तिवारी,गणेश द्विवेदी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया से 'नाराज' हैं सोनिया गांधी ? मिलने के लिए नहीं दिया वक़्त।


भोपाल : ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात होनी थी। लेकिन पहले से प्रस्तावित यह मुलाकात अब टल गई है। अब दोनों के बीच कब मुलाकात होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में प्रस्तावित अन्य बैठकों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस मुख्यालय स्थित वार रूम में महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के साथ बैठक है।

बता दें मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस की कलह पार्टी हाईकमान के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. कुछ दिनों पहले सोनिया ने प्रदेश नेताओं को निर्देश दिया था कि अगर किसी को किसी भी नेता या सरकार से कोई दिक्कत है तो वो पार्टी के अंदर उचित फोरम पर उठाए,उसकी समस्या का निदान ज़रूर होगा. अगर उचित फोरम बात न सुनी जाए तो पार्टी अध्यक्ष को भी मामलों से अवगत करा सकते हैं. सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की है. 

नाराज हैं सोनिया गांधी? मध्यप्रदेश कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है, उससे सोनिया गांधी बेहद ही नाराज हैं। पिछले दिनों जब मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने उनसे मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी पूरे प्रकरण से बेहद ही खफा है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के लोगों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनवाने के लिए खूब तिकड़मबाजी की। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस पूरे प्रकरण में सिंधिया का भी नाम है और इस कारण सोनिया गांधी उनसे नाराज हैं।

राज्य में लगभग डेढ़ दशक बाद सत्ता में आई कांग्रेस नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ वर्तमान में मुख्यमंत्री भी हैं और वे विधानसभा चुनाव के बाद से कई बार पार्टी हाईकमान के सामने नया अध्यक्ष बनाने का अनुरोध कर चुके हैं. इतना ही नहीं, वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश भी कर चुके हैं. इसके बाद से ही नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में मंथन का दौर जारी है.

कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान का ही नतीजा है कि एक साथ 10 से ज्यादा नेताओं के नाम पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गए हैं. इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, वर्तमान मंत्री उमंग सिंघार के नाम शामिल हैं. इसके अलावा ओमकार सिंह, सज्जन वर्मा, बाला बच्चन, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व महिला अध्यक्ष शोभा ओझा के नाम की चर्चा भी जोरों पर है.

Monday 9 September 2019

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह "राहुल भैया" के मुख्य अतिथि में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 13 सितंबर को हडबड़ों में आयोजित।


सीधी : मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह" राहुल भैया" के मुख्य अतिथि में  कांग्रेस पार्टी का बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 13 सितंबर  दिन शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से ग्राम हडबड़ो( गांधीग्राम) मे  आयोजित किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी का बृहत कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 13 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से ग्राम हड़बड़ो मे पशु औषधालय के समक्ष  निर्धारित किया गया है।बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि  मध्यप्रदेश विधानसभा के  पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल होंगे ।
जिला अध्यक्ष श्री रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने उक्त कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटियों के सभी पदाधिकारियों मोर्चा संगठनों किसान कांग्रेस महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई एवं कांग्रेश पक्ष के समस्त वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से  अधिक से अधिक साथियों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान में आवश्यक रूप से पहुंचने की अपील की है।
                 

सीधी: युवा कांग्रेस अध्यक्षा एडवोकेट रंजना मिश्रा, ब्राह्मण रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित।


सीधी / उज्जैन: सीधी के युवाओं की प्रेरणास्रोत तथा महिला सशक्तिकरण की पर्याय बन चुकी युवा कांग्रेस सीधी की अध्यक्षा एडवोकेट रंजना मिश्रा, कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा द्वारा ब्राह्मण रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित।
यह सम्मान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वाधान मे दिया जाता है।

बता दें की एडवोकेट रंजना मिश्रा सीधी की राजनीती और समाजसेवीयों में एक जाना पहचाना नाम है, जनता की हक की लड़ाई वो हमेशा ही लड़ती आ रही है।
पिछले भाजपा सरकार के समय वो सीधी मे विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया था, यहां तक की चुरहट बाजार की खस्ताहाल सड़क निर्माड़ के लिये वो आमरण अंसन तक मे बैठ गयी थी।
अभी हाल मे ही एनीमिया से प्रभावित बच्चों के लिये जिला अस्पताल सीधी मे तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह के आह्वाहन पर उन्होने अपने साथ साथ संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान कर बीमार बच्चों को स्वस्थ होनें के लिये एक महती भूमिका अदा की थी।
एडवोकेट रंजना मिश्रा के सम्मानित होने से चारों तरफ खुशी का माहौल है, साथ ही सभी चाहनें वाले उनको बधाई प्रेषित कर रहें, सीधी CHRONICLE भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।


मंत्री कमलेश्वर पटेल को जिनकी पत्रकारिता पर सवाल था , उन्ही को मंत्री पीसी शर्मा द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान।


सीधी / उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के ब्राह्मण रत्न सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्राह्मणों को प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को सम्मानित किया। विंध्य क्षेत्र से उत्कृष्ट पत्रकारिता को लेकर पत्रकार कनिष्क तिवारी, युवा अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ सीधी को ब्राह्मण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 
गौरतलब है की पत्रकार कनिष्क तिवारी विगत 5 सालों से पत्रकारिता से जुड़े हुए है। उनके द्वारा जनसमस्याओं को काफी मुखरता के साथ उठाया जाता रहा है।

अब इसे एक महज संयोग कहें या कुछ और, क्युकी दो दिन पहले ही सीधी दौरे पर आये कमलनाथ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने, पत्रकार कनिष्क तिवारी की पत्रकारिता पर सवालिया निशान लगाया था, साथ ही पत्रकार कनिष्क तिवारी ने भी मंत्री श्री पटेल पर पत्रकारों से बद्सलूकी का गंभीर आरोप लगाया था। यहां तक की सीधी पत्रकारिता जगत के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने भी कनिष्क तिवारी की पत्रकारिता पर सवाल किया था तथा उनके द्वारा मंत्री श्री पटेल पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया था, इसके साथ कुछ मंत्री समर्थकों ने पत्रकार कनिष्क तिवारी से घटना का सबूत देने के साथ साथ मानहानि के दावे की बात कही थी। हला की बाद मे मंत्री श्री पटेल ने सर्किट हाउस मे पत्रकारों से बात करते हुये पत्रकार कनिष्क तिवारी द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुये उनकी छबि को धूमिल करने का प्रयास बताया था। इसके जवाब मे पत्रकार कनिष्क तिवारी ने भी मन्त्री श्री पटेल के नाम एक भावुक पत्र लिखा था।
अब उक्त घटना के महज दो दिन बाद ही मंत्री कमलेश्वर पटेल के ही साथी मंत्री श्री पीसी शर्मा द्वारा पत्रकार कनिष्क तिवारी को उत्कृष्ट पत्रकारिता से सम्मानित करना, सीधी पत्रकारिता जगत के लिये काफी हर्ष और खुसी का विषय है, जिसको लेकर सीधी के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुये कनिष्क तिवारी को बधाई प्रेषित करी है।

Sunday 8 September 2019

सोनिया गांधी ने 12 सितंबर को कमलनाथ और सिंधिया को दिल्ली बुलाया, PCC चीफ़ का नाम हो सकता है फ़ाइनल।


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. पार्टी नेता एकदूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी हो रही है. अब यह मामला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंच गया है. सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के नए अध्यक्ष का फैसला करने के लिए 12 सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई है. सोनिया ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली बुलाया है. माना जा रहा है कि इन दोनों ही नेताओं की सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी और इसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार होगा. 

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी चाहती हैं कि जो भी नया अध्यक्ष बने वह कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति से ही बने. उससे पहले 10 सितंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है जिसमें वह प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपनी पसंद-नापसंद बताएंगे.

सिंधिया खुद भी प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में है लेकिन दिग्विजय सिंह , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम आगे बढ़ाया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ भी अजय सिंह के नाम पर सहमत हैं ।

कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट से बंद कमरे में मिले दिग्विजय सिंह, कयासों का दौर शुरू।


इंदौर। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की। करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी साथ थे। बता दें कि पिछले दिनों सिंधिया गुट के 2 विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे को टारगेट किया था। कहा था कि वो बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता। विधायकों की भी सुनवाई नहीं होती। 

कयासों का दौर शुरू।

एसजीएसआईटीएस के स्वर्ण द्वार के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद तीनों नेताओं व नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बाहर भेज दिया गया। 25 सितंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर दौरा और वर्तमान विवाद के दौरान हुई इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। 

बाहर निकले दिग्विजय सिंह मुस्कुराकर चल दिए।

चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने दो बार किसी से फोन पर भी बात की। बाहर आने पर मीडिया ने बात करना चाही तो वे मुस्कुराकर चल दिए। उनके पीछे आए पटवारी भी बगैर जवाब दिए चले गए। आखिर में सिलावट ने अपने विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए, मगर बैठक के बारे में पूछने से पहले ही उठकर जाने लगे और कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ चाय का आनंद लेने आए थे।